आमिर खान ब्यूरो प्रमुख 


  • राम किशन गुप्ता व कौशल गुप्ता को उतरौला नगर के लोगों ने माला व अंग वस्त्र व फूलों से वर्षा करके लोगों ने गया धाम यात्रा के लिए उतरौला से रवाना किया 
  • गाजे-बाजे के साथ डीजे पर बज रहे भजन गीत पर लोग झूमते नजर आए

बलरामपुर: जनपद बलरामपुर में उतरौला विधानसभा से काफी संख्या में लोग पिंडदान के लिए लोग रवाना हुए अयोध्या भाद्रपद मास की पूर्णिमा से लेकर आश्विन मास की अमावस्या तक पूरा पखवाड़ा. श्राद्ध व पिंडदान के लिए शुरू हुई गया धाम यात्रा अयोध्या भाद्रपद मास की पूर्णिमा से लेकर आश्विन मास की अमावस्या तक पूरा पखवाड़ा श्राद्ध कर्म करने का विधान है,इसलिए इस पखवाड़े को पितृ पक्ष कहा गया है शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक तिथि के स्वामी अलग-अलग देवता है इसी कड़ी में अमावस्या तिथि के स्वामी पितृ ही है उन्हें भी देव स्वरुप माना गया उनकी प्रसन्नता से सम्बन्धित परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है इसी के चलते उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के भी श्रद्धालु गण पितरों का पिंडदान करने गया धाम बिहार जाते हैं यह य